30 मार्च को होगी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा

दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण की प्रवेश परीक्षा उत्तराखंड में 30 मार्च को होगी। सात जनवरी से 46 डाकघरों में परीक्षा के आवेदन पत्र उपलब्ध रहेंगे। चार फरवरी आवेदन करने की अंतिम तारीख है। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण के लिए सात जनवरी से डाकघरों में आवेदन मिलने शुरू हो जाएंगे। 30 मार्च को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा कराई जाएगी।